देश-विदेश की राजनीति और सुरक्षा से जुड़ी बड़ी घटनाएं एक बार फिर सुर्खियों में हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को खुला संदेश देकर भारत की रणनीतिक सख्ती दिखा दी है। वहीं, ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद सीजफायर का ऐलान हुआ, लेकिन हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं। इसी बीच राहुल गांधी की अचानक लंदन यात्रा ने सियासी हलकों में सवाल खड़े कर दिए हैं और अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की अटकलों पर भी विराम लगता नजर आ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एक कार्यक्रम में पाकिस्तान को लेकर तीखा संदेश देते हुए कहा कि भारत ने केवल 22 मिनट में दुश्मन को घुटनों पर ला दिया। उन्होंने ऑपरेशन सिन्दूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब आतंक के खिलाफ चुप नहीं रहता, बल्कि करारा जवाब देता है। मोदी ने भारत की वैश्विक नेतृत्व क्षमता पर भी बात की और कहा कि देश ‘वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड’ जैसे अभियानों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
ईरान-इजरायल सीजफायर पर ट्रंप की मध्यस्थता
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की घोषणा करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा संदेश दिया। ट्रंप ने दोनों देशों से सीधी बात की और कहा कि अब लड़ाई बंद होनी चाहिए। इस फैसले में कतर की अहम भूमिका बताई जा रही है। ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा कि सीजफायर लागू हो चुका है और इसे तोड़ा न जाए। हालांकि, इस ऐलान के कुछ ही घंटों बाद इजरायल पर दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने की खबर आई, जिसके बाद इजरायली रक्षा मंत्री ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी।
राहुल गांधी की यात्रा और केजरीवाल का बयान
राहुल गांधी की अचानक विदेश यात्रा को लेकर बीजेपी ने उन पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल बार-बार देश छोड़कर चले जाते हैं। कांग्रेस ने सफाई दी है कि राहुल लंदन में अपनी भतीजी मिराया वाड्रा की ग्रेजुएशन में शामिल होने गए हैं और यह यात्रा पूरी तरह निजी है। वहीं, लुधियाना उपचुनाव में जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने साफ किया कि वह राज्यसभा नहीं जा रहे हैं। यह निर्णय आम आदमी पार्टी की राजनीतिक समिति लेगी।