उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि भारत में किसी भी प्रकार की कट्टरपंथी सोच, जिहादी एजेंडे या विदेशी आक्रांताओं के महिमामंडन की कोई जगह नहीं है। बहराइच से दिए गए उनके तीखे संदेश में न सिर्फ जिन्ना और गाजी जैसे नामों पर सख्त आपत्ति जताई गई, बल्कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टियों पर भी खुलकर निशाना साधा गया। योगी ने एलान किया कि यूपी में अब सिर्फ राष्ट्र की सोच चलेगी, और जो इसके खिलाफ जाएगा, उसे बुलडोजर जवाब देगा।

बहराइच से दिया गया स्पष्ट संदेश

बहराइच में महाराज सुहेलदेव के विजय दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने तीखे भाषण से सपा और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इतिहास में भारत को तोड़ने का सपना देखा, उन्हें अब समझ जाना चाहिए कि यह धरती सनातन की है, यहां शरिया नहीं संविधान चलेगा। योगी ने बताया कि उनकी सरकार ने गाजी के नाम पर लगने वाले मेले को बंद कर दिया है और सुहेलदेव जैसे नायकों को वह सम्मान दिलाया जाएगा जो उनसे छीन लिया गया था।

योगी आदित्यनाथ का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रदेश में पिछले 48 घंटों के भीतर कई विवादित मजारों और मदरसों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। जिन धार्मिक स्थलों पर कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने और देशविरोधी एजेंडे की योजना बन रही थी, उन्हें अब ध्वस्त किया जा रहा है।

कट्टरपंथियों के खिलाफ कड़ा रुख

मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि यूपी में अब किसी को भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके शक्ति प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। चाहे वो 100 साल पुरानी मजार हो या 200 साल पुराना मदरसा, अगर उसका उपयोग देश के खिलाफ हो रहा है तो उसे ढहाया जाएगा। सीएम योगी ने उन लोगों को चेतावनी दी जो भारत में रहकर गजवा-ए-हिंद का सपना देखते हैं या किसी कट्टरपंथी के एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं।

उन्होंने कहा कि अब यूपी में न तुष्टीकरण की राजनीति चलेगी और न ही जिन्ना या गाजी का गुणगान। अब राष्ट्रवाद ही एजेंडा होगा और उसी के अनुसार कानून चलेगा। संभल से लेकर बहराइच तक जो भी नापाक मंसूबे पाल रहा है, उसे बुलडोजर का अंजाम भुगतना होगा।