संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया, लेकिन पहले ही दिन दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही बाधित रही। विपक्ष ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सरकार को घेरते हुए जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी। सरकार ने चर्चा की पेशकश की, लेकिन विपक्ष ने बहस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की।
32 दिन चलने वाला यह मॉनसून सत्र कई महत्वपूर्ण विधेयकों और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र की शुरुआत को “विजय उत्सव” करार देते हुए इसे देश के लिए उपलब्धियों का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह सत्र जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का अवसर है।
ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष आक्रामक
विपक्षी दलों ने हाल ही में सामने आए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सरकार पर तीखे सवाल उठाए। इस सैन्य कार्रवाई की पारदर्शिता, उसके रणनीतिक और राजनीतिक नतीजों को लेकर विपक्ष ने प्रधानमंत्री से सीधे जवाब की मांग की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, “मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है। जब सवाल संवेदनशील हैं, तो जवाबदेही भी जरूरी है।”
विपक्ष का आरोप है कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर एकपक्षीय रवैया अपनाकर लोकतांत्रिक संवाद से बच रही है। इस दौरान कई सांसदों ने तख्तियां लेकर नारेबाज़ी की, जिससे सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई।
सरकार ने दी चर्चा की पेशकश
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, बशर्ते विपक्ष सहयोग करे। उन्होंने कहा, “हम विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं, लेकिन कार्यवाही में बाधा डालना संसदीय परंपरा के खिलाफ है।”
सत्र के दौरान केंद्र सरकार कई प्रमुख विधेयकों को पेश करने की तैयारी में है, जिनमें तीन नए श्रम सुधार विधेयक, डिजिटल डेटा सुरक्षा कानून, और जनसंख्या नियंत्रण पर एक प्रस्ताव शामिल हैं। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि सरकार और विपक्ष के बीच टकराव जारी रहता है या कोई रचनात्मक सहमति बनती है।
संसद का यह मॉनसून सत्र जहां सरकार के लिए अपनी उपलब्धियों को सामने रखने का मंच है, वहीं विपक्ष के लिए जवाब मांगने का मौका। पहले ही दिन जिस तरह की राजनीतिक गर्मी देखी गई, उससे संकेत मिलते हैं कि आगामी दिन काफी हलचल भरे रहेंगे।