प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक घाना यात्रा के दौरान भारतीय संस्कृति और वैदिक ज्ञान की अनूठी गूंज सुनाई दी। घाना की संसद में वेदों की रचनाएं पढ़कर प्रधानमंत्री मोदी ने शांति, समरसता और मानव कल्याण का संदेश दिया। इस अवसर पर घाना के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया। भारत और घाना के बीच चार द्विपक्षीय समझौतों पर भी सहमति बनी।

यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलने वाला 24वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और घाना के रिश्ते ऐतिहासिक और मजबूत हैं, और दोनों देश वैश्विक शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। संसद में वेदों के मंत्रों की गूंज ने वहां मौजूद सभी सांसदों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इधर, विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिकी सीनेट में एक ऐसा बिल पेश किया गया है, जो रूस से तेल, गैस और यूरेनियम आयात करने वाले देशों पर भारी टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखता है। इस पर भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपनी ऊर्जा सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। जयशंकर ने कहा कि भारत की स्थिति से अमेरिका को अवगत करा दिया गया है और दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौता जल्द पूरा हो सकता है।

दूसरी ओर, ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग (IAEA) के साथ सहयोग समाप्त करने का फैसला किया है। यह फैसला ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुए हमलों के बाद लिया गया। अमेरिका ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए चिंता जताई है। संयुक्त राष्ट्र ने भी ईरान के कदम को चिंताजनक करार दिया है।

देश में बिहार की वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर सियासत गर्म है। चुनाव आयोग की इस कवायद के खिलाफ विपक्षी INDI गठबंधन के नेताओं ने मुलाकात कर विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि इस प्रक्रिया से दो करोड़ लोग मताधिकार से वंचित हो सकते हैं। विपक्ष ने इसे ‘वोटबंदी’ बताते हुए चुनाव आयोग से इस फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है।

इस बीच पश्चिम बंगाल के चर्चित लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में कोलकाता हाई कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने पूछा कि कॉलेज की गवर्निंग बॉडी को मामले में क्यों शामिल नहीं किया गया। मामले में चार आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा गया है और जांच तेज कर दी गई है।