इज़राइली रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज़ ने कहा है कि उन्होंने ईरानी मिसाइल हमलों को युद्धविराम का उल्लंघन मानते हुए तेहरान पर सैन्य हमला करने का आदेश दे दिया है। उन्होंने बताया कि 12 दिनों तक चले युद्ध के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से युद्धविराम लागू किया गया था, जिसे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंजूरी दी थी। लेकिन ईरान की ओर से इज़राइल पर कई मिसाइलें दागे जाने के बाद स्थिति फिर से बिगड़ गई। दक्षिणी इज़राइली शहर बेर्शेबा में इन हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हुई है।

रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज़ ने अपने बयान में कहा, “मैंने इज़राइली सेना को आदेश दिया है कि वह युद्धविराम का उल्लंघन करने पर ईरानी शासन के ठिकानों को तेहरान के बीचोंबीच जाकर ताकत के साथ निशाना बनाए।” यह बयान समाचार एजेंसी एएफपी ने जारी किया।

उत्तरी इज़राइल में फिर बजे सायरन

मंगलवार को उत्तरी इज़राइल में लगातार छठी बार ईरान की ओर से मिसाइल दागे जाने पर सायरन बजे। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, इज़राइली सेना ने बताया कि वह मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने और खतरे को निष्क्रिय करने की कोशिश कर रही है। सेना ने पुष्टि की कि मिसाइलें ईरान से इज़राइल की ओर दागी गई थीं। इज़राइली सेना प्रमुख ने कहा, “ईरानी शासन द्वारा युद्धविराम का गंभीर उल्लंघन किया गया है, इसलिए हम ताकत के साथ जवाब देंगे।”

तेहरान के वलियासर चौक पर ईरानियों का जश्न

ईरान की राजधानी तेहरान के वलियासर चौक पर बड़ी संख्या में लोग अमेरिका के कतर स्थित सैन्य अड्डे पर ईरानी मिसाइल हमले की सफलता का जश्न मना रहे हैं। लोग इज़राइल और अमेरिका के खिलाफ प्रतिरोध के गीत गा रहे हैं।

ईरान के सरकारी टीवी चैनल IRINN (इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान न्यूज़ नेटवर्क) ने दावा किया कि कतर में अमेरिकी बेस पर सफल हमले के बाद इज़राइल पर युद्धविराम “थोपा” गया है। चैनल ने यह भी कहा कि ट्रंप ने ईरान से युद्धविराम की “भीख मांगी।” यह बयान टीवी प्रस्तोता ने लाइव पढ़कर सुनाया। इस दौरान ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) और सेना की तारीफ की गई और ईरानी जनता के प्रतिरोध को सराहा गया।