आज देश और विदेश की राजनीति में कई अहम घटनाएं सुर्खियों में रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी जागरण अभियान की घोषणा की, वहीं अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने ट्रंप को चेताते हुए भारत की अहमियत पर जोर दिया। संसद में पीएम-सीएम वाले बिल पर विपक्षी दलों में मतभेद बढ़े, बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ जारी रही, जबकि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के ढाका दौरे ने चर्चा बटोरी। आइए डालते हैं आज की 5 बड़ी खबरों पर नज़र।
मोदी सरकार का स्वदेशी जागरण अभियान
भारतीय जनता पार्टी जल्द ही RSS के सहयोग से ‘स्वदेशी जागरण अभियान’ शुरू करने जा रही है। इसका उद्देश्य ‘वोकल फॉर लोकल’ को राष्ट्रीय आंदोलन का रूप देना है। इस अभियान की रणनीति हाल ही में RSS प्रमुख मोहन भागवत की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय की गई, जिसमें छह संगठनों ने हिस्सा लिया। यह कदम अमेरिका की ओर से बढ़ाए गए टैरिफ के जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है।
निक्की हेली का बयान
अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत चीन पर नियंत्रण की रणनीति में अहम सहयोगी है। उन्होंने ट्रंप को नसीहत देते हुए कहा कि भारत को रूसी तेल आयात पर अनावश्यक दबाव डालना सही नहीं है। उनका बयान अमेरिकी टैरिफ वॉर के बीच महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
PM-CM बिल पर विपक्ष में मतभेद
मानसून सत्र के दौरान लाए गए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के इस्तीफे से जुड़े बिल पर विपक्षी दलों में मतभेद गहरा गया है। इस बिल पर गठित संयुक्त जांच समिति (JPC) से तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी दूरी बना ली है। इन दलों के फैसले के बाद कांग्रेस पर दबाव बढ़ गया है, जो अब तक इस समिति के पक्ष में दिखाई दे रही थी।
बिहार में राहुल-तेजस्वी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’
बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ रविवार को आठवें दिन कटिहार से शुरू होकर पूर्णिया और अररिया तक पहुंची। पूर्णिया में राहुल गांधी बुलेट बाइक चलाते नजर आए, उनके पीछे बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे, जबकि तेजस्वी यादव दूसरी बाइक से साथ रहे। राहुल गांधी ने कहा कि वे “बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे” और आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सत्तारूढ़ दल का साथ दे रहा है।
ढाका पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार तीन दिवसीय दौरे पर ढाका पहुंचे। एक दशक बाद पाकिस्तान का कोई शीर्ष राजनयिक बांग्लादेश पहुंचा है। बांग्लादेशी नेताओं ने स्पष्ट किया कि द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार तभी संभव है जब पाकिस्तान 1971 के युद्ध से जुड़े मुद्दों पर माफी मांगे। इस बयान ने पाकिस्तान की “ऐतिहासिक” यात्रा के दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आज की खबरों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नए समीकरणों की झलक दिखाई। जहां एक ओर भारत में स्वदेशी अभियान और विपक्षी मतभेद चर्चा का विषय बने, वहीं वैश्विक स्तर पर अमेरिका-भारत संबंध और पाकिस्तान-बांग्लादेश रिश्ते सुर्खियों में रहे। आने वाले दिनों में इन मुद्दों पर और राजनीतिक हलचल देखी जा सकती है।