बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा लगातार सुर्खियां बटोर रही है। शुक्रवार को यात्रा के छठे दिन उनका काफिला मुंगेर जिले के जमालपुर पहुंचा, जहां उन्होंने समाजवादी नेता तेजस्वी यादव के साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान राहुल गांधी ने खानकाह रहमानी का दौरा किया और सज्जादानशीन फैसल रहमानी से मुलाकात की। लगभग 20 मिनट तक वह मस्जिद में रहे। इस मुलाकात ने प्रदेश की राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है।
राहुल गांधी की इस यात्रा का मकसद मतदाता सूची में गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाना और जनता से सीधे संवाद करना बताया जा रहा है। कांग्रेस और राजद नेताओं का कहना है कि बड़ी संख्या में लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब किए जा रहे हैं, जिसे लेकर विपक्षी दल सड़क से सदन तक आंदोलन कर रहे हैं।
जमालपुर में खानकाह रहमानी के दौरे को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी को विपक्षी गठबंधन की ताकत दिखाने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। फैसल रहमानी से हुई इस मुलाकात को सामाजिक और धार्मिक स्तर पर जुड़ाव का संदेश देने की पहल माना जा रहा है।
राहुल गांधी के मस्जिद में प्रवेश और रहमानी परिवार से मुलाकात को लेकर सत्ताधारी दलों की ओर से सवाल उठाए जाने लगे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष का यह दौरा धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर खास संदेश देने की कोशिश है। हालांकि कांग्रेस नेताओं ने इसे पूरी तरह से जनसंपर्क यात्रा का हिस्सा बताया है।
इसके बाद राहुल गांधी का काफिला भागलपुर की ओर रवाना हुआ। यहां वह करीब 52 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान वह जनसभाओं को संबोधित करेंगे और स्थानीय लोगों से संवाद भी करेंगे। पार्टी का दावा है कि राहुल गांधी की इस पहल से बिहार में विपक्षी गठबंधन को नया उत्साह मिलेगा और मतदाता सूची से जुड़े मुद्दे पर जनता को जागरूक किया जाएगा।
बिहार की सियासत में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की संयुक्त मौजूदगी को खास महत्व दिया जा रहा है। एक ओर जहां यह यात्रा विपक्षी दलों के लिए शक्ति प्रदर्शन का मंच बन रही है, वहीं सत्तापक्ष इसे चुनावी रणनीति करार दे रहा है।
आने वाले दिनों में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा और किन-किन इलाकों में जाती है, यह बिहार की राजनीति के लिए अहम साबित होगा। अभी से इस अभियान ने प्रदेश के चुनावी माहौल में नई गर्माहट ला दी है।