भारत ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अब वह आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए दो टूक कहा कि अगर भारत पर दोबारा कोई आतंकी हमला होता है तो हम चुप नहीं बैठेंगे, बल्कि घुसकर मारेंगे। इस सख्त संदेश के साथ उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत अब आतंकवाद और उससे जुड़े तत्वों के प्रति किसी तरह की सहनशीलता नहीं दिखाएगा। वहीं, पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को बदनाम करने की कोशिशें भी अब उसी पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं, जैसे कि हाल ही में ब्रिटेन में एक टीवी डिबेट के दौरान पाकिस्तान की सीनियर नेता शेरी रहमान की बेइज्जती हो गई।
भारत की ओर से कड़ा संदेश
डॉ. जयशंकर ने अपने बयान में साफ कहा कि भारत को अब इस बात की परवाह नहीं है कि आतंकवादी कहां छिपे हैं—अगर वे पाकिस्तान की सरहद के भीतर भी हैं, तो भारत उन्हें वहीं जाकर खत्म करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकियों को समर्थन देना जारी रखता है, तो भारत उन्हें निशाना बनाना भी जारी रखेगा। जयशंकर का यह बयान भारत की आतंकवाद के खिलाफ नई नीति की ओर इशारा करता है, जिसमें अब केवल बचाव नहीं बल्कि सक्रिय कार्रवाई पर जोर दिया जा रहा है।
ब्रिटेन में पाकिस्तान की किरकिरी
वहीं, पाकिस्तान की कोशिशें भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बदनाम करने की भी पोल खुलती जा रही हैं। हाल ही में ब्रिटेन के स्काई न्यूज चैनल पर पाकिस्तान की सीनियर नेता और सीनेटर शेरी रहमान भारत के खिलाफ बयान देने गई थीं। लेकिन इंटरव्यू के दौरान जब एंकर याल्दा हकीम ने तीखे सवाल पूछे, तो शेरी रहमान जवाब नहीं दे पाईं और लाइव डिबेट में उनकी जमकर फज़ीहत हो गई। यह घटना इस बात का उदाहरण बन गई है कि पाकिस्तान अब न तो विश्व समुदाय को गुमराह कर पा रहा है और न ही अपने झूठे दावों को सही ठहरा पा रहा है।
भारत अब न सिर्फ कूटनीतिक स्तर पर बल्कि हर मंच पर पाकिस्तान को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। चाहे वह आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक नीति हो या वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान की रणनीति को बेनकाब करना—भारत का रुख पहले से कहीं अधिक स्पष्ट और मजबूत दिखाई दे रहा है।