आज का दिन सिर्फ मौसम की गर्मी नहीं, बल्कि एक राजनीतिक तपस्या की पराकाष्ठा का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान देश में कई ऐतिहासिक फैसले हुए, समाज और शासन की दिशा बदली और ‘नए भारत’ की नींव रखी गई। इसी मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश किया।
ऐतिहासिक निर्णयों की झलक
जेपी नड्डा ने कहा कि ये सिर्फ सरकार का कार्यकाल नहीं, बल्कि एक विचारधारा की सिद्धि का समय है। उन्होंने अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक पर कानून और यूनिफॉर्म सिविल कोड की चर्चा करते हुए कहा कि ये फैसले भारतीय समाज को आगे ले जाने वाले हैं। उन्होंने गरीब कल्याण योजनाओं का ज़िक्र करते हुए बताया कि करोड़ों लोगों को आवास, शौचालय, गैस, राशन और मुफ्त इलाज जैसी बुनियादी सुविधाएं दी गईं हैं।
डिजिटल इंडिया, जनधन योजना और आर्थिक अनुशासन की मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि भारत को “कैश से क्लास” की दिशा में ले जाया गया है। जेपी नड्डा के अनुसार, ये सरकार न थकी है, न झुकी है और न ही रुकी है। मोदी का नेतृत्व भारत को विश्वगुरु की दिशा में ले जा रहा है।
कांग्रेस पर तीखा हमला
जेपी नड्डा ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने दशकों तक देश पर राज किया, उनके पास ना तो विज़न था और न ही कोई राष्ट्रीय मिशन। उनके शासनकाल में घोटालों की भरमार थी और घोषणाओं में खोखलापन था। नड्डा ने तंज कसते हुए कहा कि आज जब मोदी सरकार “संकल्प से सिद्धि” के रास्ते पर है, तब कांग्रेस को सिर्फ सत्ता की कुर्सी की चिंता है, देश की नहीं।
कार्यक्रम में ये संदेश दिया गया कि मोदी सरकार का हर साल, हर फैसला और हर योजना देश के विकास की ओर एक ठोस कदम है