वक्फ बोर्ड को लेकर केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को लागू करने के लिए नियमों का मसौदा तैयार कर लिया है और इसे केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेज दिया गया है। इस मसौदे को आगामी 15-20 दिनों के भीतर मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। अगर सब कुछ तय समय पर होता है, तो संसद के 21 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र में इस कानून को पेश किए जाने का रास्ता साफ हो जाएगा।

यह कानून पहले ही लागू किया जा चुका है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने की वजह से इसे पूरी तरह से लागू करने में देरी हो रही थी। अब केंद्र सरकार की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आने वाले समय में वक्फ बोर्ड से जुड़े मामलों पर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

देश में सक्रिय गद्दार गैंग पर एक्शन, 47 देशों में फैले 5 हजार फेसबुक अकाउंट्स

इसी बीच देश की सुरक्षा से जुड़ी एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पिछले डेढ़ महीने से एक गद्दार गैंग लगभग 5 हजार फेसबुक अकाउंट्स के जरिए देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा था। ये फेसबुक अकाउंट्स 47 देशों में सक्रिय हैं और इनमें से सबसे ज्यादा अकाउंट्स बांग्लादेश और पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे हैं।

जांच में सामने आया है कि इन अकाउंट्स को संभालने वाले लोग एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और उनके पोस्ट इस्लामिक कट्टरपंथी विचारधारा को दर्शाते हैं। यही वजह है कि इन पर अब सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। केंद्रीय एजेंसियों के साथ-साथ साइबर यूनिट भी इन गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और समय रहते इनपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है।

जहां एक तरफ वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले कट्टरपंथी गद्दार गैंग के खिलाफ भी अब कार्रवाई तेज कर दी गई है। आने वाले दिनों में संसद और सुरक्षा एजेंसियों दोनों के स्तर पर बड़े फैसले देखने को मिल सकते हैं।