अंशिका चौहान:  उत्तर प्रदेश सरकार दिसंबर तक गाय एम्बुलेंस सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है.  राज्य के डेयरी विकास, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने 15 नवंबर को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन करेंगे. ‘हमारी सरकार में, हम गायों की रक्षा के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं. हमें 520 गाय एंबुलेंस के लिए फंड मिला है. गाय के रोग या दुर्घटना की सूचना मिलने पर ये एंबुलेंस 15 मिनट में मौके पर पहुंच जाएंगी. सीएम जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे.’

मंत्री ने कहा कि नई योजना के लिए 515 एंबुलेंस तैयार हैं, जो देश में संभवत: पहली है.उन्होंने कहा कि सेवा के लिए अनुरोध करने के 15 से 20 मिनट के भीतर एक पशु चिकित्सक और दो सहायकों के साथ एक एम्बुलेंस आ जाएगी.
इस सेवा के तहत गायों को कम से कम समय में पशु चिकित्सालय ले जाया जाएगा और राज्य सरकार गायों की नस्ल सुधारने के लिए पशुपालकों को एक प्रणाली भी मुहैया कराएगी. राज्य सरकार 515 इनोवेटिव एंबुलेंस चलाने जा रही है. प्रत्येक एम्बुलेंस में एक पशु चिकित्सक होगा और पशु चिकित्सा स्टाफ के दो सदस्य सेवा के साथ 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. सरकार सेवा के सुचारू संचालन के लिए एक कॉल सेंटर भी स्थापित करेगी.चौधरी ने आगे कहा कि काउ स्ट्रेन एन्हांसमेंट प्रोग्राम के तहत पशुपालकों को भी तीन बार मुफ्त मैथुन स्थापना दी जाएगी.