चीन के साथ कनेक्शन के आरोपों के बाद मीडिया कंपनी न्यूज क्लिक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऑनलाइन समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक के आधिकारिक खाते को भारत में चीनी प्रचार फैलाने के आरोपों का सामना करने के कुछ दिनों बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) द्वारा निलंबित कर दिया गया था.

कंपनी का खाता पृष्ठ वर्तमान में कहता है “खाता निलंबित कर दिया गया है. ट्विटर उन खातों को निलंबित कर देता है जो ट्विटर नियमों का उल्लंघन करते हैं”.

newsclick

नियमों के उल्लंघन के चलते ट्विटर की ओर से न्यूज क्लिक का एकाउट बंद कर दिया गया. न्यूज क्लिक चीन से फंडिंग लेकर भारत में चीनी प्रोपेगैंडा के तहत काम कर रहा था तबसे मामले में बावल मचा है.

एक-एक कर कंपनी पर कड़ा रुख अपनाते हुए एक्शन लिए जा रहे हैं. ईडी पत्रकारों के भेस में इन चीनी दलालों का जल्द से जल्द हिसाब करने का मन बना चुकी है. वहीं 255 हस्तियां भी राष्ट्रपति और सीजेआई को न्यूज क्लिक पर कार्रवाई के लिए लेटर लिख चुकी है.