शराब घोटाले में केजरीवाल के 2 चहेते जेल पंहुच चुके हैं. और दोनों ही जेल से बाहर आने के लिए तड़प रहे हैं. संजय सिंह ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा दायर जमानत याचिका पर मंगलवार (17 अक्टूबर) को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ ने सिसौदिया के वकील अभिषेक सिंघवी और सीबीआई और ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू को सुनने के बाद उनकी दो अलग-अलग जमानत याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

जिसपर सुनवाई होगी. तो वहीं सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई पुरी हो चुकी हैं. पर अभी तक सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख रखा हैं. देखते हैं सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला आने वाले वक्त में क्या सुनाता हैं.

ना ही संजय सिंह को राहत मिलती नजर आ रही हैं और ना अब तक मनीष सिसोदिया को राहत मिली हैं. संजय सिंह कोर्ट में कह रहे हैं क ED ने मामले में मुझे एक भी समन जारी नहीं किया. बिना समन गिरफ्तार कर लिया तो सिसोदिया कोर्ट में कह रहे हैं कि इस तरह जेल में नहीं रख सकते हैं. तो वही जांच एंजेसियो के पास पुख्ता सबूत हैं. जिससे दोनो का ही बचना मुश्किल हैं.