बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो पलटूराम के नाम से जाने जाते हैं उन्होने आज बीजेपी को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया जिसकी चर्चा जमकर हो रही हैं. अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं और बीजेपी नेताओं के तरफ से भी बयान पर पलटवार किया जा रहा हैं.

opposition on media

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं को दोस्त बताया. महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान भाषण में उन्होंने कहा कि बीजेपी से उनकी दोस्ती तब तक खत्म नहीं होगी जब तक वह जिंदा हैं. नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि अलग हैं तो क्या हुआ लेकिन दोस्ती हमेशा बरकरार रहेगी.

नीतीश कुमार बीजेपी के साथ किस दोस्ती की बात कह रहे हैं. नीतीश कुमार ने खुले मंच से बीजेपी के साथ दोस्ती की बात कही हैं. नीतीश कुमार के इस बयान ने एकबार फिर सियासी सुगबुगाहट पैदा हो गई है कि नीतीश कहीं फिर पलटनेवाले तो नहीं हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से ऐसे संकेत मिल रहे थे कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ जा सकते हैं लेकिन नीतीश ने क्लियर कर दिया कि ये सब अफवाह फैलाया जा रहा है. पर कभी दुश्मनी दिखाकते हैं कभी मरते दम तक दोस्ती की बात करते हैं.