2024 में पीएम मोदी को हराने का सपना देख रही कांग्रेस की ओर से एक ऐसा बयान सामने आया है जिसके बाद से ना सिर्फ सियासत गर्माई है बल्कि विपक्षी गठबंधन अंडिया की 2024 चुनाव मंशा पर भी सवाल खड़े हो गई है.

एक तरफ ममता बनर्जी हैं जो गठबंधन इंडिया के विचारो से अलग पीएम पद पर दावेदारी ठोक चुकी है और दूसरी तरफ कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाल ने भाजपा समर्थकों और वोटरों को राक्षस बता दिया है. देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले इस बयान पर सियासी भूचाल आ गया है. क्यूंकि सूरजेवाला के इस बयान पर कांग्रेस को घेरते हुए भाजपा ने कहा है कि पार्टी की इसी मानसिकता की वजह से वो और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं.

वोट बैंक की राजनीति में कांग्रेस का पतन हो गया है. सुरजेवाला ने अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी को असुर कहा. उन्होंने अपने बयान के बाद माफ़ी नहीं मांगी और अपने हिन्दुओं को राक्षस कहने वाले बयान पर कायम है. इस बयान से हिन्दू समुदाय को चोट पहुंची है.

randeep surjewala

कांग्रेस पार्टी को हर ओर से मुह की खानी पड़ रही है. महाराष्ट्र में अजित पवार से शरद पवार की सीक्रेट मीटिंग के बाद अब, ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में पोस्टर लगे हैं प्रधानमंत्री के उम्मीदवार की, और उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी विपक्षी INDIA का साथ छोड़ कर भाजपा का साथ थामने वाले हैं.

मुंबई में होने वाली विपक्ष की तीसरी बैठक से पहले ही ममता बनर्जी से सीधे पीएम पद पर दावेदारी ठोक दी. एक तरफ तो कांग्रेस राहुल गांधी को इस पद के लिए तैयार कर रही है और दूसरी तरफ टीएमसी नेताओं ने ममता को पीएम के दावेदार के लिए सबसे योग्य करार दिया है.