एक तरफ विपक्षी एकता की आड़ में कांग्रेस राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार के तौर तैयर कर रही है. नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतारने को लेकर तैयारी की जा रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस में अब नई आवाजे उठती दिखाई दे रही है.कांग्रेस नेताओं ने अब कांग्रेस आलाकमान की विचारधारा से अलग राग अलापना शुरू कर दिया है.

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि प्रियंका गांधी पीएम कैंडिडेट घोषित हों और पूरे देश में प्रियंका VS मोदी पर चुनाव हो. जिसके बाद प्रियंका के वारणसी सीट से लोकसभी चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई है.

rahul gandhi

वहीं उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के नए नवेले अध्‍यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कह सियासी पारा गर्म कर दिया है. कांग्रेस में ही राहुल गांधी के पीएम कैंडिडेट बनने को लेकर संदेह जताया जाने लगा है.

इसलिए अब आवाजे उठने लगी है कि प्रियंका गांधी को 2024 के लिए पीएम कैंडिडेट घोषित किया जाए और अगली लड़ाई पूरे देश में मोदी VS प्रियंका गांधी के नाम पर ही हो.कांग्रेस आलाकमान तो राहुल को तैयार कर रहा है लेकिन कांग्रेस नेता अब राहुल गांधी से ज्यादा प्रियंका गांधी पर भरोसा जता रहे हैं.

हालांकि, रोबर्ट वाड्रा के प्रियंका गांधी को लेकर संसद में जाने के बयान के बाद से प्रियंका के पीएम कैंडिडेट बनने की चर्चा तेज हो गई थी. जिससे अब कांग्रेस नेताओं ने हवा देना शुरू कर दिया है. वहीं राहुल के गांधी परिवार की परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलों को हवा मिलने लगी है.