मोदी सरकार जो सनातन धर्म को आगे बढ़ाने की बात करती हैं पर लगता हैं विपक्षी दलो ने सनातन को खत्म करने के एंजेडे पर अपनी मुहर लगाई हैं तभी तो देखिए मुबई में हुई INDIA ब्लॉग की मीटिंग के बाद लगातार सनातन धर्म पर हमला किया जा रहा हैं.

सनातन पर विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बाद डीएमके सांसद ए राजा ने सनातन की तुलना एचआईवी से की है. वहीं, बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल राजद नेता जगदानंद ने कहा कि जो लोग तिलक लगाकर घूमते हैं, उन्होंने भारत को गुलाम बनाया है.

udhyanidhi stalin pm modi

उन्होंने कहा, देश में मंदिर बनाने से काम नहीं चलेगा. दरअसल, इससे पहले उदयनिधि स्टालिन ने सनातन की तुलना डेंगू, मलेरिया से की थी. अब बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है. विपक्ष ने ठाना हैं सनातन को नीचा दिखाना हैं. और अब देश में सनातन धर्म को लेकर लड़ाई शुरु हो गई हैं. विपक्ष को लगता हैं कि हिंदू धर्म और उसको मानने वालों का अपमान करके वो चुनाव जीत सकते हैं.