संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन रहा, पर आज भी कोई काम नहीं हो पाया. विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी को लेकर अपनी मांग पर अड़ा हुआ है और विरोध में काले कपड़े पहन कर आज प्रदर्शन कर रहा है. विपक्ष ब्लैक डे मना रहा है.

modi shah nadda

राहुल गाँधी का केरल से एक विडियो सामने आया है जिसमे PM मोदी पर वार कर रहे हैं और उनके बयान की मांग कर रहे हैं. PM मोदी ने राजस्थान से INDIA गठबंधन पर ज़ोरदार वार किया है.

विपक्ष के पास मुद्दा न होने के कारण अब सदन में काले कपडे पहन कर बैठ गए हैं. विपक्ष हलवार होते हुए यह भी कह रही है की प्रधानमंत्री मोदी RSS के प्रधानमंत्री हैं.

मणिपुर पर चर्चा के लिए गृह मंत्री अमित शाह के बार-बार आग्रह पर भी विपक्ष संसद की कार्यवाई होने नहीं दे रही.