2024 चुनाव के लिए INDIA और NDA आमने सामने हैं. बीजेपी कह रही है कि 2024 के चुनाव में पीएम पद की कोई वेंकेसी नही हैं तो विपक्षी पार्टियों के तरफ से एक एक कर बड़े नेता पीएम पद पर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.

TMC कह रही है कि ममता बनर्जी हैं पीएम कैडिडेट, JDU ने नीतीश कुमार के पीएम बनने की इच्छा जाहिर की हैं और केजरीवाल तो पीएम बनने का सपना देख ही रहे हैं.

modi

C-VOTER Survey में अलग अलग लोगों से पूछा गया कि क्या I.N.D.I.A चुनाव में मोदी को चुनौती दे सकता है? 49% लोगों ने कहा की विपक्षी गठबंधन चुनाव में मोदी को एक बड़ी टक्कर देने में असमर्थ है. 19% लोगों ने कहा की कुछ हद तक चुनौती दे सकते हैं. 17% लोगों ने कहा कि I.N.D.I.A चुनौती दे सकती है मोदी को.

एक और सर्वे में यह पता चला की, अगर राहुल गाँधी को कोर्ट से राहत नहीं मिलती तो प्रियंका गाँधी बन सकती हैं प्रधानमंत्री की दावेदार. इस सर्वे के मुताबिक, 33% लोगों ने प्रियंका गाँधी वाड्रा को चुना न की ममता बनर्जी को.

सर्वे के मुताबिक 57% लोग कह रहे हैं की नरेन्द्र मोदी को थर्ड टर्म आना चाहिए प्रधानमंत्री के तौर पर. 18% लोगों का मानना है की राहुल गाँधी को बनना चाहिए प्रधानमंत्री. और योगी आदित्यनाथ को 8% लोग चाहते हैं.

2019 के चुनाव में 44% मोदी और 24% राहुल गाँधी को मिले थे. C-VOTER Survey ने मोदी को बेस्ट प्रधानमंत्री चुना गया और 47% वोट मिले.