प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को 4 अगस्त तक शिवसेना सांसद संजय राउत की हिरासत में दे दिया गया था। राउत को कल देर रात एक झुग्गी पुनर्विकास भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। उद्धव ठाकरे ने संजय राउत की प्रशंसा में सुपरहिट “पुष्पा” के उद्धरण दिए।