ऑपरेशन सिंदूर का खुलासा
बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट मार गिराए थे। इसके अलावा, बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को भी निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को विफल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, पाकिस्तान को चेतावनी दी कि किसी भी दुस्साहस का जवाब और भी कड़े तरीके से दिया जाएगा।
ट्रंप की व्यापार नीति पर बोल्टन का बयान
जॉन बोल्टन ने डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर टैरिफ नीति की आलोचना करते हुए कहा कि इससे भारत-अमेरिका के दशकों पुराने रणनीतिक संबंध कमजोर हो सकते हैं। उनका कहना है कि रूस से तेल आयात पर लगाए गए भारी शुल्क भारत को रूस और चीन के करीब धकेल सकते हैं। बोल्टन ने ट्रंप के उस दावे को भी खारिज किया जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने का श्रेय खुद को दिया था।
कांग्रेस की 11 अगस्त को रणनीति बैठक
चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस ने 11 अगस्त को सभी वरिष्ठ नेताओं और संगठनों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है। बैठक में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और धांधली के खिलाफ देशव्यापी अभियान की रणनीति बनाई जाएगी। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी इस मुद्दे पर जांच की मांग की है।
एसटी हसन का विवादित बयान
उत्तरकाशी और हिमाचल में हालिया आपदा पर सपा नेता डॉ. एसटी हसन ने इसे धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर कार्रवाई से जोड़ा। उनके बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है और विपक्षी दलों ने इस टिप्पणी की तीखी आलोचना की है।
आरजी कर केस की बरसी पर भाजपा का विरोध
कोलकाता में आरजी कर रेप केस के एक साल पूरे होने पर भाजपा के ‘नबान्न अभियान’ के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई। झड़प में पीड़िता के माता-पिता को चोट लगी और भाजपा नेता अर्जुन सिंह घायल हुए। विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी धरने पर बैठ गए।