2024 का लोकसभा चुनाव और इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर NDA जबरदस्त एक्शन मोड में हैं. पर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A उलझ गया है. सीट शेयरिंग पर गाड़ी अटक चुकी है.

co ordination committee India

विपक्षी भारत गठबंधन की अगली बैठक नवंबर की शुरुआत में हो सकती है. इस संबंध में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और शरद पवार ने ममता बनर्जी से फोन पर चर्चा की है. खबर है कि तीनों नेता ममता के सुझाव पर सहमत हो गये. ऐसे में अब माना जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो इंडिया की अगली बैठक 4-5 नवंबर को नागपुर में होगी और ममता इसमें शामिल होंगी.

I.N.D.I.A के घटक दलों की छटपटाहट भी सामने दिखने लगी है. 3-3 बैठके हो चुकी हैं पर अब तक कोई ठोस फैसले पर मुहर नहीं लगी हैं. खैर इसी बीच एक खबर सामने आई कि विपक्षी गठबंधन INDIA की अगली बैठक ममता बनर्जी के सुझाए गए तारीख 4 और 5 नवंमबर को नागपुर में होगी. राहुल गांधी, मल्लिकाअजुर्न खड़गे और शरद पवार ने अगली मीटिंग को लेकर ममता बनर्जी से फोन पर बातचीत की हैं.

ममता बनर्जी के सुझाव पर फिहलाह तीनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की. ऐसे में अब माना जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो INDIA की अगली बैठक चार- पांच नवंबर को नागपुर में होगी और ममता बनर्जी उसमें शामिल होंगी. पर इस मीटिंग को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल एनाउमसमेंट नहीं हुआ हैं.