प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का जिक्र कर कहा था कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता.

विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया तो रख लिया लेकिन इस गठबंधन का काम असल में भारत विरोधी ही हैं. क्योंकि न्यूयॉर्क टाइम्स ने चीनी फंड से चलने वाली न्यूज पोर्टल न्यूजक्लीक को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. NewsClick को चीन फंडिंग करता हैं. भारत के खिलाफ माहौल बनाने के लिए NewsClick को 38 करोड़ रुपए दिए गए.

anurag thakur

निवेल सिंघम जो अपने आप को कथित फ़ासीवाद विरोधी बताता है उसने कई आर्गेनाईजेशन को चीन के समर्थन के लिए पैसे देता है. सिंघम ने NewsClick नामक एक न्यूज़ चैनल को 38 करोड़ रूपए दिए.