महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर कोई छापेमारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि चैरिटी संस्था पर छापेमारी की गई है. उन्होंने कहा कि जब से मैं मंत्री बना हूं, वक्फ बोर्ड में स्वच्छता अभियान चला रहा हूं. बता दें कि ईडी वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला मामले की जांच कर रहा है. इसी के तहत आज ईडी ने इस मामले में कई जगहों पर छापेमारी की. वक्फ बोर्ड नवाब मलिक के अधीन आता है. ईडी की 7 जगहों पर छापेमारी.देखें ये विडियो
Maharashtra Minister Nawab Malik has said that there has been no raid on Waqf Board land. He said that the charity organization has been raided. He said that ever since I became a minister, I am running a cleanliness drive in the Waqf Board. Let us inform that the ED Waqf Board is probing the land scam case. Under this, today ED raided many places in this case. Waqf board comes under Nawab Malik. ED raids took place at 7 places.