संसद के मानसून सत्र से पहले दिल्ली से लेकर बीजिंग तक राजनीतिक और कूटनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित होने जा रही है, जिसमें बीजेपी के नए अध्यक्ष से लेकर संगठनात्मक फेरबदल तक के मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ 10 जनपथ पर बैठक कर आगामी सत्र की रणनीति पर मंथन किया। दूसरी ओर विदेश मंत्री एस जयशंकर की चीन यात्रा भी सुर्खियों में है, जहां उन्होंने संबंधों में सुधार के संकेत दिए हैं।
केंद्र सरकार में बदलाव की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सरकार संगठनात्मक बदलावों की तैयारी में है। हाल ही में चार नए राज्यसभा सांसदों की घोषणा, राज्यपालों और उपराज्यपाल की नियुक्तियों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी जल्द नए अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है। इस बदलाव को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के संतुलन के तौर पर देखा जा रहा है।
सोनिया गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की रणनीति बैठक
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद के आगामी मानसून सत्र को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। 21 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में पार्टी की रणनीति तय करने के लिए यह बैठक 10 जनपथ पर हुई। इस दौरान बिहार चुनाव, पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
बिहार चुनाव में बढ़ता सियासी तनाव
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर स्पष्ट संदेश दे दिया है। वहीं महागठबंधन में चेहरा तय नहीं हो पाया है। राष्ट्रीय जनता दल तेजस्वी यादव को आगे बढ़ा रहा है, जबकि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व की मांग कर रही है, जिससे गठबंधन में मतभेद उभर रहे हैं।
कांवड़ QR कोड विवाद में सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई 22 जुलाई को
कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों में QR कोड से धर्म आधारित पहचान के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार से जवाब मांगा है। याचिका में धार्मिक और जातिगत पहचान के खुलासे को निजता का उल्लंघन बताया गया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।
जयशंकर की चीन यात्रा: संबंधों में नरमी का संकेत
विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ देशों की बैठक में भाग लेने के लिए चीन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात कर सीमा विवाद, कैलास-मानसरोवर यात्रा और व्यापारिक सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने कहा कि संपर्क बढ़ने से तनाव में कमी आती है।
देश की राजनीति में जहां कैबिनेट विस्तार और विपक्षी दलों की रणनीति चर्चा में हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत-चीन संबंधों में नरमी की दिशा में संकेत मिल रहे हैं। आने वाले दिनों में संसद सत्र और बिहार चुनाव के साथ यह गतिविधियां और रफ्तार पकड़ सकती हैं।