पीएम मोदी ने ‘इंडिया’ नाम के पीछे खड़ी विपक्ष की सारी रणनीति को ध्वस्त कर दिया. पीएम मोदी ने विपक्ष पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी में भी इंडिया था और इंडियन मुजाहिदीन में भी इंडियन है लेकिन सिर्फ इंडिया नाम रखने से इंडिया नहीं हो जाता। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि विपक्ष पूरी तरह से दिशाहीन है.

narendra modi

I.N.D.I.A गठबंधन पर सवाल पूछे जाने पर किसी को नहीं पता की इसका मतलब क्या है. विपक्ष का कहना है की वो हिंदुस्तान को बचना चाहते हैं. पर हिंदुस्तान को किससे बचने की ज़रुरत है ये उन्हें पता होना चाहिए. चीनी क्रांति के समय, वामपंथी माओ को अपना चेयरमैन लिखते थे और अब हिंदुस्तान को बचाने की बात कर रहे हैं.

नरेन्द्र मोदी ने तीखी टिप्पणी करते हुए मंगलवार को कहा की विपक्ष दिशाहीन है. I.N.D.I.A नाम रख लेने से देशभक्त नहीं हो जाते हैं. INDIA तो आतंकवादी संगठन Indian Mujahedeen में भी है और ईस्ट इंडिया कंपनी में भी था.