पीएम मोदी का सीवान दौरा और विपक्ष पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के सीवान पहुंचे और वहां कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने जंगलराज की चेतावनी देते हुए कहा कि “जंगलराज वाले घात लगाकर बैठे हैं, उनसे सावधान रहिए।” उन्होंने कहा कि “पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है। इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई कि गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई।” प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर यह भी कहा कि “अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार ने बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाया है। हमने बहुत कुछ किया है, करते रहेंगे, लेकिन मोदी अभी रुका नहीं है। बिहार के लिए मुझे और भी बहुत कुछ करना है।”
ट्रंप को पाकिस्तान का झटका और ईरान-इजरायल संघर्ष में हलचल
दूसरी बड़ी खबर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर है। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत-पाक संघर्ष को उन्होंने रुकवाया था। इशाक डार ने बताया कि सऊदी अरब के प्रिंस फैसल ने उनसे संपर्क किया और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को संदेश भेजने की बात कही, जिसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।
तीसरी खबर पाकिस्तान में फील्ड मार्शल असीम मुनीर की ट्रंप से लंच मीटिंग पर मचे विवाद की है। पाकिस्तानी मीडिया में उनकी बेइज्जती हो रही है। अखबार ‘डॉन’ ने लिखा, “कोई भी फ्री में लंच नहीं कराता।” कुछ लेखों में यह भी दावा किया गया कि यह मीटिंग पाकिस्तान द्वारा ईरान के समर्थन के ऐलान के बाद कराई गई थी।
चौथी खबर ईरान-इजरायल जंग की है, जो अब आठवें दिन में पहुंच गई है। इजरायल ने बीती रात ईरान के सामरिक ठिकानों पर बमबारी की, जिसमें परमाणु ठिकाने भी शामिल हैं। जवाब में ईरान ने इजराइली शहरों पर मिसाइलें दागीं। हिजबुल्ला ने भी कहा है कि वो ईरान के साथ हैं।
अंतिम खबर ट्रंप के यू-टर्न की है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप दो हफ्तों में यह फैसला करेंगे कि अमेरिका को ईरान पर हमला करना है या नहीं।