आज भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई. भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन, अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे, उनका पुनर्विकास होगा वो भी आधुनिकता के साथ. रेलवे स्टेशनों में एयरपोर्ट और मॉल जैसी फैसिलिटी मिलेंगी. इसमें से 508 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम शुरू भी हो गया हैं.

modi in sikar

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसकी शुरुआत की और इन 508 स्टेशन्स के नवनिर्माण पर करीब 25 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

पिछले साल महाराष्ट्र में इसका पायलट प्रोजेक्ट बन के तैयार था और सफल भी हुआ. उत्तरप्रदेश में लगभग 55 स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जायेगा. पश्चिम बंगाल में 37, मध्यप्रदेश में 34, और असम में 32 स्टेशनों का पुनर्निर्माण होगा.

पीएम ने कहा कि हमारे देश में विपक्ष का एक धड़ा आज भी पुराने ढर्रे पर चल रहा है. देश ने आज की और भविष्य की जरूरतों की चिंता करते हुए संसद की आधुनिक ईमारत बनवाई. लेकिन विपक्ष ने नई संसद का भी विरोध किया और जो भी विकास के कार्य होते हैं उससे विपक्ष को मिर्ची लगती हैं.