विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुबई की तीसरी बैठक में अफसोस इस बार भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. बैठक में देश के लिए कोई विजन नहीं दिखा. और ना ही किसी बड़े फैसले पर मुहर लगी. मोदी सरकार की तरफ से संसद का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया गया.

जिसके बाद अब ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर चर्चा तेज हो गई है. पर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार 18 से 22 सितंबर के बीच होने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान अत्यधिक विवादास्पद ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश कर सकती है. ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पर भाजपा की नजर है.

one nation one election

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से सरकार का एजेंडा. एक साथ चुनाव का विचार शुरू से ही गहन बहस का विषय रहा है और कई दलों ने इस विचार का विरोध किया है. हालांकि सरकार ने संसद सत्र का विधायी एजेंडा स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि यह विधेयक जल्द ही सामने आएगा. विधेयक को पारित करने के लिए संवैधानिक संशोधन की आवश्यकता होगी.