प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ‘धर्म चक्रवर्ती’ की उपाधि से सम्मानित किया गया, वहीं कोलकाता गैंगरेप कांड को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घिरती नजर आ रही हैं। साथ ही बिहार चुनाव में महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया है। दूसरी ओर, ईरान और अमेरिका के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर आरएसएस पर तीखा हमला बोला है।

पीएम मोदी को ‘धर्म चक्रवर्ती’ की उपाधि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली में आचार्य विद्यानंद महाराज की 100वीं जयंती के मौके पर ‘धर्म चक्रवर्ती’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। समारोह में पीएम ने कहा, “भारत सेवा प्रधान और मानवता प्रधान देश है।” उन्होंने आचार्य विद्यानंद की शिक्षाओं को भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बताते हुए संयम और करुणा पर जोर दिया।

तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि यदि महागठबंधन सत्ता में आता है, तो तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेंगे। अब तक कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुई थी, लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो गई है।

राहुल गांधी का आरएसएस पर बड़ा हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला करते हुए लिखा कि संघ ‘मनुस्मृति’ थोपना चाहता है और भारत के संविधान को खतरे में डाल रहा है। यह टिप्पणी RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबोले के उस बयान के बाद आई जिसमें उन्होंने प्रस्तावना से ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्दों को हटाने की मांग की थी।

कोलकाता गैंगरेप पर बंगाल में बवाल

कोलकाता लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में एक आरोपी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं के साथ तस्वीर सामने आने के बाद विवाद और बढ़ गया है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ आरोपी की तस्वीर साझा करते हुए टीएमसी पर हमले तेज कर दिए हैं। राज्यभर में छात्र संगठनों ने ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।

ईरान-अमेरिका तनाव: ट्रंप-खामेनेई आमने-सामने

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर दावा किया कि उन्होंने ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई को “मौत से बचाया” था। जवाब में ईरानी विदेश मंत्री सैय्यद अब्बाद अरागाची ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि ईरान ने इजरायली शासन को घुटनों पर ला दिया है और अब अमेरिका उसका ‘डैडी’ बन गया है। पश्चिम एशिया में तनाव एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है।

देश और विदेश की ये पांच प्रमुख खबरें दर्शाती हैं कि जहां एक ओर भारत में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भू-राजनीतिक स्थिति लगातार चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। आने वाले दिनों में इन घटनाओं के क्या राजनीतिक और सामाजिक असर होंगे, इस पर सबकी नजर रहेगी।