प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिक्स समिट में विशेष उपस्थिति, रूस के साथ बढ़ते रक्षा संबंध, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत से ट्रेड डील का दावा, ईरान-इजरायल संघर्ष पर खामेनेई की धमकी और कोलकाता में गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना—ये पांच बड़ी खबरें आज सुर्खियों में हैं। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मोर्चे पर ये घटनाएं राजनीतिक और कूटनीतिक रूप से अहम मानी जा रही हैं।
ब्राजील में पीएम मोदी के लिए रेड कार्पेट, चीन नाराज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6-7 जुलाई को ब्राजील में होने वाले 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके साथ ही वह घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया की भी यात्रा करेंगे। वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिक्स समिट में शामिल न होने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिनपिंग मोदी के सम्मान को लेकर खुद को नजरअंदाज महसूस कर सकते थे, इसलिए उन्होंने समिट से दूरी बनाई।
भारत-रूस रक्षा सहयोग पर अहम चर्चा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के दौरान रूस के रक्षा मंत्री एंड्री बेलौसोव से मुलाकात की। बातचीत में S-400 वायु रक्षा प्रणाली और Su-30 MKI फाइटर जेट के अपग्रेडेशन सहित अन्य सैन्य समझौतों पर चर्चा हुई। बैठक में सीमा पार आतंकवाद, रक्षा सहयोग और मौजूदा वैश्विक हालात पर भी विचार-विमर्श हुआ। इसके अलावा, भारत ने SCO के संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर से इनकार कर अपना कड़ा रुख दिखाया।
ट्रंप का दावा: भारत से होगी 41 लाख करोड़ की ट्रेड डील
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ‘बड़ी ट्रेड डील’ की घोषणा की है। उन्होंने व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत के लिए व्यापार के दरवाजे खुलने वाले हैं और यह डील 41 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हो सकती है। ट्रंप के अनुसार, अमेरिका सभी देशों से समझौते नहीं करेगा, बल्कि चुने हुए देशों से ही मजबूत व्यापार संबंध बनाएगा।
खामेनेई की चेतावनी: अमेरिका पर सीधा हमला होगा
ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन तक चली जंग के बाद अब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई सामने आए हैं। उन्होंने दावा किया कि ईरान ने इस युद्ध में इजरायल को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और अमेरिका को भी करारा जवाब दिया है। खामेनेई ने चेतावनी दी कि अब यदि ईरान पर हमला हुआ, तो अमेरिका को मिटा दिया जाएगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इजरायल ने कहा कि वह ईरान को परमाणु बम बनाने नहीं देगा।
कोलकाता गैंगरेप: कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कस्बा लॉ कॉलेज की एक छात्रा से गैंगरेप की घटना ने राज्य को हिला दिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों—दो छात्र और एक पूर्व छात्र—को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला किया है। पार्टी नेता अमित मालवीय ने कहा कि बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
इन खबरों ने न केवल भारत की विदेश नीति और रक्षा रणनीति को प्रभावित किया है, बल्कि घरेलू स्तर पर भी कानून व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा के सवाल खड़े किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राओं और वैश्विक मंचों पर भारत की बढ़ती भूमिका पर दुनिया की नजर बनी हुई है। वहीं, पश्चिम बंगाल की घटनाएं राज्य सरकार के लिए चुनौती बनकर उभरी हैं।