कैश फ़ॉर क्वेरी यानी पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने को लेकर राजनीति गर्म हैं. और ये आरोप किसी और पर नहीं ममता सरकार में मंत्री महुआ मोईत्रा पर लगा हैं. ये वही महुआ मोईत्रा हैं, जो संसद में चीख चीख कर मोदी सरकार पर आरोप लगाती हैं.

mahua news

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ जांच समिति बनाने की मांग की.

अडानी पर सवाल खड़े करती हैं. पर आज महुआ मोईत्रा के सवाल पूछने के पीछे का घिनोना कांड एक्सपोज हो चुका हैं. बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगाए हैं. जिसको लेकर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिख कर कार्रवाई की माँग की साथ ही सबूत भी दिए हैं. हालाकि महुआ मौइत्रा ने भी इस आरोप पर नीशीकांत दुबे को लीगल नोटिस भेजा हैं.

पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पुरी तरह से एक्पोज हो चुकी हैं. कुछ लोग महुआ के समर्थन में भी आ खड़े हुए हैं. पर कानूनी कार्यवाई महुआ पर होती हैं तो महुआ मोईत्रा की सांसदी भी जा सकती हैं.