तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं. हीरानंदानी ने ये मान लिया है कि महुआ मोइत्रा ने उनसे जानकारी लेकर अडानी के खिलाफ पार्लियामेट में सवाल पूछे. महुआ मोईत्रा ने पीएम मोदी की छवी को खराब करने की कोशिश की.

mahua moitra

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के हलफनामे का जवाब दिया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि “उन्हें एक श्वेत पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया था”. दो पन्नों के बयान में, मोइत्रा ने उस हलफनामे की विश्वसनीयता पर कुछ सवाल उठाए, जो हीरानंदानी ने कथित तौर पर संसद की आचार समिति को सौंपा था, उन्होंने दावा किया कि यह “न तो आधिकारिक लेटरहेड पर है और न ही नोटरीकृत है” और पत्र की सामग्री “एक” है.

दर्शन हीरानंदानी ने जब खुलासा किया तो महुआ मोईत्रा भी सामने आई और खुद पर लगे आरोपो को खारिज कर दिया. महुआ मोईत्रा का कहना हैं कि हीरानंदानी के तरफ से संसद की आचार समिति को सौंपे गए हलफनामे की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जिसमें दावा किया गया है कि यह “न तो आधिकारिक लेटरहेड पर है और न ही नोटरीकृत है”.

महुआ मोईत्रा ने तो यहा तक कह दिया कि  हीरानंदानी किसी श्वेत पत्र पर इस तरह के पत्र पर हस्ताक्षर क्यों करेंगे जब तक कि ऐसा करने के लिए उसके सिर पर बंदूक नहीं रखी गई हो? महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. चारों तरफ से महुआ घिर चुकी हैं. बड़ी बात टीएमसी ने इस पर चुप्पी साध रखी हैं तो कांग्रेस पार्टी समर्थन दे रही हैं.