महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पवार परिवार के एक होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं, तो वहीं ठाकरे परिवार में भी गठबंधन की चर्चाएं जोरों पर हैं। इसके अलावा, राहुल गांधी के ‘मैच फिक्सिंग’ वाले बयान पर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ गई है। महाराष्ट्र सरकार ने साहूकारों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए नए आदेश जारी किए हैं। मुंबई में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं।
पवार परिवार में फिर से एक होने की संभावनाएं
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दोनों पक्षों के बीच एक होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। दोनों पक्ष पुणे में अपना स्थापना दिवस मनाने जा रहे हैं। शरद पवार और अजित पवार की मुलाकातों के बाद परिवार और पार्टी के फिर से एक होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। हालांकि, औपचारिक तौर पर ऐसी बातों से इनकार भी किया जा रहा है।
आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र और मराठी मानुष के हितों की रक्षा के लिए काम करने वाले किसी भी दल का साथ देने को तैयार है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राज ठाकरे की मनसे के बीच बढ़ती नज़दीकियां साफ तौर पर देखी जा सकती हैं।
महाराष्ट्र में 2024 के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से लगाए गए ‘मैच फिक्सिंग’ के आरोपों ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह जनता के फैसले को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने साहूकारों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए नए आदेश जारी किए हैं। सहकारिता विभाग ने 12 हजार से अधिक निजी साहूकारों को अपने-अपने लाइसेंस नंबर और कृषि ऋण पर लगाए जाने वाले ब्याज से जुड़ी जानकारी अपने दफ्तर या दुकान के बाहर बोर्ड पर लिखना अनिवार्य कर दिया है।
मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन सोमवार को बड़े हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।