मणिपुर में महिलाओं के साथ हैवानियत का वीडियो सामने आने के बाद अब बंगाल पंचायत चुनाव में हुए हिंसा को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

locket chatterjee

बंगाल में भी मणिपुर जैसी शर्मनाक घटना हुई. टीएमसी के गुंडों ने बंदूक के नोक पर महिलाओं को नग्न किया, उन पर अत्याचार किया. छेड़छाड़, रेप, शारीरिक टॉर्चर कर सड़क किनारे फेक दिया. इस घटना का जिक्र कर आज बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी रो पड़ी. लॉकेट चटर्जी ने सवाल उठाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री महिला होकर आखिर चुप क्यों हैं. सत्य निर्वस्त्र हैं पर बंगाल सच छिपाने में क्यों व्यस्त हैं. इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट का बयान नहीं आया, संसद का कामकाज नहीं रोका गया. सवाल सबसे पहले जज साहब को लेकर कि अगर मणिपुर की घटना पर जज साहब को गुस्सा आ रहा हैं, तो बंगाल हिंसा पर चुप्पी क्यों साध रखी हैं.

सोचने की बात यह है की जब बंगाल जल रहा था असेंबली election के बाद तब सभी विपक्षी दलों ने चुप्पी सधी हुई थी. बंगाल का यह भयावह विडियो आने के बाद सुप्रीम कोर्ट भी चुप है.

बंगाल में हो रहे हिंसा पर सबने चुप्पी साध ली है. मुर्शिदाबाद को लेकर कोई कुछ नहीं बोल रहा. मणिपुर में कुकी समाज जो ज़ुल्म मैतेई समाज पर कर रहा है उस पर भी कोई कुछ नहीं कह रहा. कुकी समाज में आदवासी हैं इसाई धर्म को मानते हैं और मैतेई में हिन्दू हैं.

ममता बनर्जी बंगाल में हुए हिंसा को लकर फंस गई हैं. कांग्रेस पार्टी भी इस हिंसा का शिकार हुई हैं और कांग्रेस पार्टी ने ममता को घेरना शुरु कर दिया हैं. मणिपुर और बंगाल या देश में कहीं भी ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए.