मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज दुसरे दिन चर्चा हुई. कांग्रेस पार्टी ने मैदान में राहुल गांधी को उतारा. राहुल गांधी कुछ ऐसे बयान दे गए जिससे खुद कांग्रेस पार्टी अपने ही जाल में फंस गई.

rahul kharge

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर में ‘भारत माता’ की हत्या की गई है. राहुल गांधी पर संसद के भीतर फ्लॉइंग किस का आरोप लगा. बीजेपी की महिला सांसदो ने लोकसभा स्पीकर से इस बात की शिकायत भी दर्ज कराई.

इससे पहले भी जब 2018 में अविश्वास प्रस्ताव हुआ था, तब आंख मारने और पीएम मोदी को गले लगाने के लिए राहुल गांधी अपने भाषण से ज्यादा सुर्खियों में आए थे. और इस बार फ्लाइंग किस की वजह से ज्यादा सुर्ख़ियों में हैं.