आज बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि को ‘हिंदू गौरव दिवस’ के रुप में मनाया. जिसमें अमित शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटों पर कमल खिलाइये, मोदी को प्रधानमंत्री बनाइए.

बाबू कल्याण सिंह को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मतलब बीजेपी हर मंच से चुनावी संदेश दे रही हैं पर विपक्ष हैं जो आपसी कलह से बाहर ही नहीं निकल पा रहा हैं. बात कांग्रेस पार्टी की कर रहे हैं जिसमें आपस में ही नेता भिड़ रहे हैं.

kalyan singh death anniversary

जब से कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा की गई हैं तबसे से लगातार कांग्रेस में फूट की खबरे सामने आ रही हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान किया हैं. 39 मेंबर्स की इस कमेटी में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा शामिल हैं. तो वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी कमेटी में बरकरार रखा गया है.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की नई सूची में पार्टी के कई दिग्गजों को जगह नहीं मिल सकी है. कई नेताओं ने तो इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है मगर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने खुद को सूची में शामिल न किए जाने पर खुलकर नाराजगी जताई है.