2024 में सब अपना दम दिखने में लगे हैं. मोदी विरोधी 26 दल एकजुट हुए तोह वहीं  एनडीए अपने पुरे दमखम के साथ 38 पार्टियों का समर्थन लेकर चुनाव की तैयारी में हैं. ऐसे में कुछ ऐसे भी दल हैं जिन्हें दोनों में से किसी गठबंधन में फ़िलहाल जगह नहीं मिली है.

mamta banerjee

विपक्ष की बैठक को अभी पूरे चौबीस घंटे भी नहीं हुए और विपक्ष में दरार दिखाई दे रही है. INDIA नमक जो एक जुट पार्टियाँ हैं उन पर यह नाम थोपा गया है ऐसा लगता है. नितीश कुमार खास नाराज़ नज़र आते दिख रहे हैं इस नाम से.

नितीश कुमार द्वारा हिंदी नाम का सुझाव दिया गया था और सोनिया गाँधी और उद्धव ठाकरे ने भी हिंदी नाम का चयन किया. पर hindi नाम से स्टॅलिन कुछ ज्यादा खुश नहीं दिखिए दिए तब राहुल गाँधी ने यह नाम दिया.

वामपंथी नेता ब्रिंदा करात ने सामने आकर यह ज़ाहिर किया की CPI किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करेगी ममता बनर्जी के साथ बंगाल में क्यूंकि वोह फ़ासिस्ट सरकार चला रही हैं.

सूत्रों के मुताबिक खबर यह भी है की नितीश कुमार, नवीन पटनायक, BRS के कीसेअर, शरद पवार, अरविन्द केजरीवाल एक थर्ड फ्रंट की बात कर रहे हैं. और गौर करने की बात यह है कि 11 लोगों कि समिति में कौन-कौन रहेगा 26 पार्टियाँ होंगी. वही TMC कि विधायक शताब्दी रॉय को आगे करते हुए ममता बनर्जी ने निशाना साधते हुए कहा की ममता बनर्जी को देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए क्यूंकि आजतक कोई बंगाली प्रधानमंत्री नहीं बना.

और हिंदुस्तान को बचाने का दावा करना वाले लोगों को यह बंद करना चाहिए कहना की वह हिंदुस्तान को बचायेंगे. क्यूंकि ये काम सिर्फ हिनुस्तान के लोग कर सकते हैं और कोई नहीं.

,