आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान चढ़ा हुआ है. पीएम मोदी को हराने के लिए विपक्ष INDIA  गठबंधन बनाया लेकिन अब उनका ये मिशन फेल होता नजर आ रहा है. क्योंकि INDIA गठबंधन से फूट की खबरें सामने आ रही है.

एक तरफ केजरीवाल  विधानसभा चुनावों में सभी राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे है जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दूसरी तरफ ममता भी अलग रास्ते पर दिखाई दे रही है. कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडीया गठबंधन के टुकड़े टुकड़े होते दिख रहे है.

लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे पर बातचीत जल्द से जल्द शुरू करने का निर्णय लेने के एक महीने बाद भी इस मुद्दे पर कोई हलचल नहीं हुई है. लेकिन विपक्षी गठबंधन के दो सदस्यों ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सुई को कुछ हद तक आगे बढ़ा दिया है.

कुछ दिन पहले तक पूरा विपक्ष एक होने का दावा कर रहा था. ताकी लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी मैजिक को खत्म किया जा सके. लेकिन लोकसभा चुनाव तो छोड़िए विधानसभा चुनाव में ही विपक्षी दल एक साथ नजर नहीं आ रहे हैं. मोदी को मात देने के चक्कर में खुद ही एक दूसरे से भिड़ गए हैं.