2024 का मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो बड़े गठबंधन में सीधा जंग है. सभी मोदी विरोधी 2024 के लिए एकजुट हुए हैं.

modi shah nadda

एक नया गठबंधन चुनाव के लिए बनाया गया हैं, जिसका नाम I.N.D.I.A रखा गया हैं. मतलब एक तरफ पीएम मोदी की नेतृत्व वाला एनडीए हैं तो दूसरी तरफ एकजुट विपक्ष का I.N.D.I.A है.

इस बीच एनडीए और इंडिया को लेकर एक ताजा सर्वे भी किया गया. सर्वें में पता लगाने की कोशिश की गई कि 2024 में किस पार्टी की होने जा रही हैं जीत और किसे करना पड़ सकता हैं हार का सामना.

INDIA TV सर्वे

सर्वे के मुताबिक INDIA गठबंधन को 175 सीट मिलनेवाली हैं. बीजेपी गठबंधन NDA को 318 से अधिक सीट मिलने का दावा किया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी को लोकप्रिय नेता भी इस सर्वे में बताया गया.

इस सर्वे के मुताबिक, उत्तरप्रदेश में 73 सीट NDA को दिया 80 में से. और 7 सीट इंडिया गठबंधन को. बिहार में NDA को 24 सीट 40 में से और इंडिया गठबंधन को 16. मतलब 50% से भी ज्यादा सीट NDA के खाते में जाती दिख रही हैं.

सर्वे में में एक बात तो साफ है कि 2024 में फिर से मोदी सरकार आने की पुरी उम्मीद हैं.