कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अडानी-अंबानी का नाम लेते रहते हैं। वह आरोप लगाते हैं कि मोदी सरकार अपने कुछ उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाती है। लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि गौतम अडानी (Gautam Adani) ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में राहुल के पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तारीफ की है। उनके प्रति आभार जताया है। जी हां, अडानी ने कहा कि अगर वह (राजीव गांधी) न होते तो मेरी शुरुआत ऐसी न होती। इस इंटरव्यू में अडानी से मोदी के साथ संबंधों पर भी सवाल हुए। लेकिन सबसे पहले जान लीजिए कि दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस अडानी ने राजीव गांधी के बारे में क्या कहा?

अडानी ने बताया कि उनका सफर तब शुरू हुआ था जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने कहा, ‘कई लोगों को जानकर आश्चर्य होगा कि मेरा सफर तब शुरू हुआ था, जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे। जब उन्होंने एग्जिम पॉलिसी को बढ़ावा दिया और पहली बार कई चीजें OGL (ओपन जनरल लाइसेंस) लिस्ट में आईं, इससे मुझे एक्सपोर्ट हाउस शुरू करने में मदद मिली। अगर वो न होते तो मेरी शुरुआत ऐसी न होती।’