भारत को G20 की शानदार अध्यक्षता की बधाई पुरी दुनिया भर से मिल रही हैं. नई दिल्‍ली में दो दिन से चल रहे G20 शिखर सम्‍मेलन का समापन हो चुका हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की ओर से ब्राजील को G20 समिट 2024 के लिए अध्‍यक्षता सौंपी हैं. अगले साल G20 शिखर सम्‍मेलन ब्राजील में होगा. पर इस बार का G 20 का आयोजन वो भी हमारे भारत में वाकई अद्भूत रहा.

पीएम मोदी ने वो कर दिखाया हैं. जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी. इस बार का G-20 समिट इसलिए भी ऐतिहासिक और खास बन गया है, क्योंकि अब ये G-20 से G-21 हो गया है.भारत की पहल पर अफ्रीकी देशों का संघ, G-20 का स्थाई सदस्य बन गया है. साथ ही सबसे बड़ी उपल्बधी ये रही कि जी-20 की बैठक के पहले दिन ही दिल्ली घोषणा पत्र पर सहमति बनने से इतिहास रच गया है.

g20 sept10

नई दिल्ली नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा को शनिवार को एक बड़ी सफलता के रूप में अपनाया गया क्योंकि G20 के सदस्य शनिवार को शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के दिन “100% आम सहमति” पर पहुंचे. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी घोषणा की जिसे सरकार ने “ऐतिहासिक और पथप्रदर्शक” बताया.