कर्नाटक में कांग्रेस ने बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाबी तो हासिल कर ली लेकिन बड़े-बड़े चुनावी वादे करना कांग्रेस को भारी पड़ गया है.
एक तरफ सरकार के लिए मुफ्त के वादों को पूरा करना मुश्किल हो गया है और दूसरी तरफ इन्ही वादों के पूरा करने के लिए विधायकों को दिए जाने वाले फंड को रोके जाने पर बवाल शुरू हो गया है.
विकास के लिए फंड ना देने पर कांग्रेस विधायकों ने विद्रोह शुरू कर दिया है. मंत्री पद ना मिलने से नाराज चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी.के. हरिप्रसाद ने बगावत का झंडा उठा लिया है. फंड ना मिलने पर भड़के कांग्रेस नेता ने साफ कहा है कि वो अच्छी तरह से जानते हैं कि किसी को मुख्यमंत्री कैसे बनाना है या किसी को पद से कैसे हटना है.
कर्नाटक में ऑपरेशन सिंगापुर की जोर-शोर से बात हो रही है. कांग्रेस के नेता डी.के. शिवकुमार की तुलना हेमंत बिस्वा सरमा और ज्योतिरादित्य सिंधिया से की जा रही है.
माना जा रहा है की एच्. डी. कुमारस्वामी आजकल सिंगापुर में हैं. और भाजपा के साथ मिल कर सरकार बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. डी.के. शिवकुमार को साथ दे रहे हैं, कर्नाटक कांग्रेस के, बी.के. हरिप्रसाद, आर.वी. देशपांडे, टी.बी. जैचंदा, एम. कृष्णप्पा, बसव राज, राया रेड्डी.
कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की फ्री की पॉलिसी का इस्तेमाल करते हुए कर्नाटक में सरकार तो बना ली लेकिन अब उन मुफ्त की गारंटियों को पूरा कर पाने में कांग्रेस के पास फण्ड नहीं हैं.
5 गारंटियों को पूरा करने के लिए 40 हजार करोड़ के बजट की जरूरत है. जिसके लिए विधायकों को मिलने वाले फंड रोक दिए गए हैं.

Dr. Manish Kumar is best known for his show, Black And White, and his role as the Editor-in-Chief of Capital TV. He has been a familiar face on media for the last 20 years.
He Completed Ph.D in Political Science from JNU (Jawahar Lal Nehru University, New Delhi).
He has a deep knowledge of Politics. Prior contributed for India TV, Jain TV, Chauthi Duniya and Pravakta.com.