सोमवार को देश और दुनिया से जुड़ी कई अहम घटनाओं ने राजनीतिक और कूटनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। जहां एक ओर डिजिटल इंडिया मिशन ने 10 साल पूरे किए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत के लिए परिवर्तनकारी दशक की शुरुआत बताया, वहीं अमेरिका और इजरायल के बीच हुई 510 मिलियन डॉलर की हथियार डील के बाद ईरान ने ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस के भीतर टकराव फिर तेज हो गया है। इस बीच कोलकाता के लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में SIT ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

डिजिटल इंडिया ने पूरे किए 10 साल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डिजिटल इंडिया के 10 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सरकारी योजना नहीं बल्कि जन आंदोलन बन चुका है। प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में अब 97 करोड़ से अधिक इंटरनेट कनेक्शन हैं और डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में भारत ने वैश्विक नेतृत्व स्थापित किया है। मोदी ने अगले दशक को और भी परिवर्तनकारी बताते हुए कहा कि भारत अब “इंडिया फर्स्ट” से “इंडिया फॉर द वर्ल्ड” की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

जयशंकर का अमेरिका दौरा, व्यापार समझौते की उम्मीद

विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों को सकारात्मक दिशा में बताते हुए उम्मीद जताई कि दोनों देश जल्द ही एक व्यापार समझौते पर सहमत हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और इसे सफलतापूर्वक अंजाम देने के प्रयास जारी हैं।

अमेरिका-इजरायल हथियार डील से भड़का ईरान

अमेरिका ने इजरायल को 510 मिलियन डॉलर की लागत से JDAM किट्स देने की डील को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से ईरान भड़क उठा है। ईरान के वरिष्ठ शिया धर्मगुरु ग्रैंड अयातुल्ला नासिर मकारिम शिराजी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी कर उन्हें “इस्लाम का दुश्मन” बताया है। JDAM किट्स पारंपरिक बमों को जीपीएस-गाइडेड स्मार्ट हथियारों में बदलने की क्षमता रखते हैं।

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के भीतर खींचतान

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस के भीतर मतभेद गहराते दिख रहे हैं। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के करीबी विधायक इकबाल हुसैन ने दावा किया है कि 100 विधायक शिवकुमार के समर्थन में हैं और वे नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला इस मुद्दे को सुलझाने में जुटे हैं।

कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप में SIT का बड़ा खुलासा

कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुए छात्रा से गैंगरेप मामले में SIT ने जांच के दौरान अहम सबूत जुटाए हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह घटना पूर्व-नियोजित थी। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट और आरोपियों के फोन से मिले वीडियो इसके प्रमाण हैं। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं जिसमें आरोपी छात्र और कॉलेज का गार्ड दिखाई दे रहे हैं। SIT ने मामले को गंभीर बताते हुए जल्द चार्जशीट दाखिल करने की बात कही है।

जहां एक ओर भारत डिजिटल क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों का जश्न मना रहा है, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हथियार सौदों और राजनीतिक खींचतान से उपजा तनाव कई देशों को प्रभावित कर रहा है। कर्नाटक और कोलकाता की घटनाएं दिखाती हैं कि आंतरिक मसलों पर भी सरकार और प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है।