दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती में, जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर ने एक और भेदी पत्र जारी किया और कहा कि अगर भ्रष्टाचार के आरोप झूठे हैं तो वह “फांसी के लिए तैयार” हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो को उन्हें गलत साबित करने या “इस्तीफा देने और अच्छे के लिए राजनीति से संन्यास लेने” की चुनौती दी।