2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी खुद दावा कर रहे हैं कि मैं लौट कर आउगां. बीजेपी कहती आई है कि पीएम पद के लिए वैंकेसी नहीं हैं. पर इसके बावजूद भी विपक्ष के कई बड़े नेता पीएम बनने का सपना देख रहे हैं और कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी की लोकप्रियता से डरकर अपने पत्ते नहीं खोल रही हैं. राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा हैं.

सड़क से लेकर संसद तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सीधी लड़ाई भी लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. तो ऐसे चुनावी मौहाल के बीच एक सर्वे किया गया और जनता से सवाल किया गया कि अगर नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे?

rahul vs modi

देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों को लोकसभा का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. जिसके लिए प्रमुख पार्टियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. ऐसे चुनावी माहौल के बीच जनता की राय जानने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए ओपिनियन पोल किया है.

नरेंद्र मोदी आज़ाद भारत के इतिहास में सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं. सर्वे में शामिल लोगों से पता चला की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 70% लोगों ने वोट दिया. और राहुल गांधी को 25% लोगों ने वोट दिया.