भारत की अध्यक्षता में आयोजित G20 शिखर सम्मलेन अभूतपूर्व परिणाम हासिल करने में सफल रहा. सम्मलेन के दौरान विश्व ने भारत की कला, स्मृति, इतिहास, कला और लोकतंत्र को करीब से देखा वहीं, भारत की आधुनिकता को भी करीब से जाना. प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 9 सालों में सरकार में कई ऐसे फैसले लिए हैं और उन्हें सफलतापूर्वक ज़मीन पर उतरा है जिनके बारे में कल्पना करना भी आसन नहीं है.

इस सम्मलेन ने विश्वभर में pm मोदी को एक बड़े कुटनीतिक के रूप में उभारा जिनका डंका बज रहा है पूरी दुनिया में. आने वाले लोक सभा चुनावों में कितना असर पड़ता है यह देखने की बात है. ये बात कांग्रेस पार्टी के नेताओं और उनके ट्विटर हैंडल पर देखने को मिलता है.

g20 dinner president

रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक परिदृश्य के बीच G20 बैठक में बनी सहमति, भारत को मिली बड़ी उपलब्धि G20 की सफलता और उसके जश्न की भव्यता हो रही है. अब बीजेपी इस सफलता को मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश करने की तैयारी कर रही है.