2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. पीएम मोदी को हराने के लिए हर संभव रणनीति बनाई जा रही है. 2024 में एनडीए को हराने के सपने देखे जा रहे हैं. तो वहीं एनडीए ने भी विपक्ष को सबक सिखाने का अच्छा खासा प्लान तैयार कर लिया है.

भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में कई नई योजनाएं बना ली है. वे पार्टी के मौजूदा सांसदों के टिकट काटने से लेकर नए चेहरों को मौका देने तक कई मुद्दों पर मनन कर रहे हैं. भाजपा युवा प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने के लिए संसद में उम्र के हिसाब से सीटों का रिव्यू कर रही है.

amit shah

मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक होने वाली है. जिसमें संयोजक के नाम पर फैसला होगा, सीट शेयरिंग पर मंथन होगा, और चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. लेकिन विपक्ष में जिस तरह से घमासान मचा हुआ है. उससे तो इस मीटिंग में बवाल की संभावना ज्यादा लग रही है. ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि जहां 2024 में एनडीए को हराना कैसे है उसको लेकर तो विपक्ष ने अब तक कोई रणीनीति भी नहीं बनाई है.