लोकसभा में आज गृहमंत्री अमित शाह ने ऐसा पासा फेंका कि ना सिर्फ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल बल्कि आप आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा.

amit shah

अध्यादेश की जगह लेने वाला बिल लोकसभी में पास हो गया है. विपक्ष ने भारी हंगामा किया, बिल पर चर्चा में रुकावट पैदा करने की भी कोशिश की लेकिन इस बार कोई चालाकी काम नहीं आई.

अमित शाह ने लोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह बिल लाना इसलिए ज़रूरी था क्यूंकि पहले अध्यादेश लाया लगा था. और अध्यादेश इसलिए ले कर आये थे क्यूंकि संसद का कोई सत्र नहीं चल रहा था.

अब अरविन्द केजरीवाल यह दावा कर रहे हैं की राज्य सभा में उनके पास संख्या है यह बिल न पास होने देने के लिए. बहरहाल, भाजपा को BJD, TDP, YSRCP के समर्थन के बाद यह मुमकिन होता नहीं दिख रहा.

इस बिल के कानून बनने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार के काले कारनामों का चिठ्ठा खोला जाएगा. एक एक घोटाले का हिसाब किया जाएगा. राज्यसभा में बिल पास होने की पूरा संभावना जताई जा रही है.