एक देश एक चुनाव, इस मुद्दे पर सालों से चर्चा की जा रही है, कई बार कमेटियां बनाकर मंथन हुआ, लेकिन निष्कर्ष कभी सहमति नहीं बन पाई. पर अब एक बार फिर से जब लोकसभा चुनाव करीब है, जब मोदी को हराने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हुआ पड़ा है, तो जमीन पर एक बड़े दांव की तैयारी की जा रही है.

माना जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र में एक देश एक चुनाव को लेकर बिल पेश किया जा सकता है. जिसको लेकर दी सरकार ने एक कमेटी भी गठित कर दी है. इस 8 सदस्यीय कमेटी की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे हैं. पर कमेटी बनेती ही इसपर अब राजनीति और बवाल शुरु हो गया है.

adhir ranjan chaudhary

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने अमित शाह को पत्र लिखकर कमेटी का हिस्सा बनने से साफ साफ इनकार कर दिया है. वन नेशन वन इलेक्शन के दाव से विपक्ष का इंडिया ब्लॉग पूरी तरफ से फंस चुका हैं. कांग्रेस पार्टी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. संसद में कांग्रेस पार्टी के साथ साथ पुरा विपक्ष इसपर विरोध भी कर सकता हैं. न नेशन वन इलेक्शन के विरोध में तमाम तरह की बयानबाजियां भी हो रही हैं.